माफिया के विरुद्ध अभियान में कार्रवाई के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

अतिक्रमण करने वालों को चिन्हित करें, उनको नोटिस जारी करें.
रतलाम। जिले में राज्य शासन के निर्देश अनुसार माफिया के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत की जा रही कार्रवाई की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान तथा पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश बैठक में दिए गए। शनिवार को आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पाटीदार, एसडीएम सुश्री लक्ष्मी गामड़, सीएसपी श्री हेमंत चौहान, निगमायुक्त श्री एस.के. सिंह, कार्यपालन यंत्री नगर निगम श्री सुरेश व्यास, तहसीलदार रतलाम ग्रामीण श्री प्रेमशंकर पटेल, नायब तहसीलदार रतलाम श्री मुकेश सोनी, श्री गर्ग आदि उपस्थित थे।
     बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नगर निगम पुलिस तथा राजस्व का अमला माफिया के विरुद्ध अभियान में लगातार कार्रवाई करें। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों को चिन्हित करें, उनको नोटिस जारी करें। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि जो भी संदिग्ध मामले हैं उनमें संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी करके उससे निर्माण की अनुमति के दस्तावेज प्राप्त किए जाएं। प्रकरण की विवेचना के पश्चात अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए।     

Ratlam News-माफिया के विरुद्ध अभियान में कार्रवाई के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

माफिया के विरुद्ध अभियान में कार्रवाई के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
रहें हर खबर से अपडेट रतलाम न्यूज़ के साथ


Google News