रतलाम न्यूज़ परिचय
रतलाम न्यूज़ रतलाम जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है. जो वर्ष 2012 से सतत जिले भर की खबरों के लिए सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज़ प्लेटफार्म है। रतलाम न्यूज़ जिले का एक मात्र और सबसे बड़ा न्यूज़ प्लेटफार्म है। रतलाम न्यूज़, आशा न्यूज़ द्वारा संचालित और आशा ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड का अधिकृत उपक्रम है। रतलाम न्यूज़ का एकमात्र ध्येय समस्याओं को जनमंच पर लाकर उन्हें जिम्मेदारों तक ले जाना और स्थायी समाधान कराना ही है.
वर्ष 2022 में रतलाम न्यूज़ आरएनआई, दिल्ली द्वारा साप्ताहिक समाचार पत्र के रूप में पंजीकृत होने के बाद , लगातार खबरों को ऑनलाइन और प्रिंट मीडिया दोनों माध्यम से आमजन के बीच रख अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है।
आप जैसे सुधी पाठकों के माध्यम से हमें जो सूचनायें मिलती हैं, हम उनपर काम करते हैं, और भृष्टाचार या समस्या को सामने लाने का प्रयास करते हैं। आपके पास भी यदि अपने आस-पास या अपने गांव शहर से सम्बंधित कोई सूचना या खबर है तो कृपया हमारे साथ अवश्य बांटें।
खबरें बनती हैं आपके आसपास की हर हलचल से। हमारे इस ध्येय को आपका विश्वास भरा साथ मिले, तो निश्चित ही समाज का यह चौथा स्तम्भ अपनी सार्थकता सिद्ध कर पाएगा।
अगर आपके आस-पास भी घटती है कोई घटना…..जो बन सकती है हमारे रतलाम न्यूज़ की सुर्खी…..तो जरूर भेजें वो खबर। हमें ई-मेल करें editorratlamnews@gmail.com , या ऑनलाइन भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे