मावा भट्टियों पर छापामार कार्यवाही

जब्त नमूनों को राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल जांच हेतु भेजा गया है.
रतलाम। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन दल द्वारा जिले की आलोट तहसील के ग्राम शेरपुर खुर्द में मावा भट्टियों पर आकस्मिक छापामार कार्रवाई की गई। दल द्वारा अवैध रुप से संचालित की जा रही मावा भट्टियों से कुल 5 नमूने (2 मावा, 1 घी, 2 अपद्रव्य) संग्रहण कर मावा भट्टियों को धारा 31 के तहत सीज किया गया। जब्त खाद्य पदार्थ 32 घी (86400 रुपए) के 15 किलो के डिब्बे, 2 डिब्बे वनस्पति (2600 रुपए) कुल कीमत 89 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। 15 किलो फफूंद लगी क्रिम व 35 किलो मिलावटी मावा नष्ट किया गया। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जब्त नमूनों को राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल जांच हेतु भेजा गया है।
Ratlam News- मावा भट्टियों पर छापामार कार्यवाही
रहें हर खबर से अपडेट रतलाम न्यूज़ के साथ


Google News