सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक काश्यप द्वारा अटल उद्यान का लोकार्पण किया गया

आगामी दिनों यहां पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी..

रतलाम। करमदी रोड पर सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, विधायक रतलाम शहर श्री चैतन्य काश्यप, रतलाम ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना, श्री राजेंद्रसिंह लुनेरा द्वारा गुरुवार को अटल उद्यान का लोकार्पण किया गया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत पुराने ट्रेंचिंग ग्राउंड के रिमेडियेशन उपरांत बनाए गए अटल उद्यान की लागत 1 करोड़ 93 लाख रुपए है। इससे लगभग 2.5 हेक्टेयर में निर्मित किया गया है। इस अवसर पर पूर्व महापौर श्री शैलेंद्र डागा, श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री शांतिलाल पाटीदार, श्री बजरंग पुरोहित, पूर्व निगम अध्यक्ष श्री अशोक पोरवाल, कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, निगमायुक्त श्री सोमनाथ झरिया, श्री नीलेश गांधी, श्री नितिन लोढा, श्री प्रेम उपाध्याय, श्री अशोक जैन लाला, श्री राकेश परमार, श्री मयूर पुरोहित, श्री नंदकिशोर पंवार आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए सांसद श्री डामोर ने कहा कि अब विकास कार्यो को तेजी के साथ किया जा रहा है। पूर्व के इस दुर्गंधयुक्त स्थान को अब सुंदर उद्यान में बदल दिया गया है जो सराहनीय है। शासन हर नागरिक के विकास के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है। श्री डामोर ने विधायक श्री काश्यप की विकास की अवधारणा की सराहना करते हुए कहा कि विधायक के पास विकास के लिए स्पष्ट दृष्टिकोण है। रतलाम शहर में बच्चों को कुपोषण मुक्त करने के लिए किए जा रहे सराहनीय कार्य अभियान को पूरे प्रदेश में अपनाया गया है। इसके साथ ही रतलाम मेडिकल कॉलेज जो कि मालवा क्षेत्र की अद्भुत उपलब्धि है, उक्त कालेज की रतलाम में स्थापना में श्री काश्यप का योगदान उल्लेखनीय है। विधायक श्री चेतन्य काश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि विकास के क्षेत्र में राज्य शासन द्वारा किए जा रहे कार्यों से बड़े बदलाव दिख रहे हैं। रतलाम शहर के विकास के लिए स्पष्ट दृष्टिकोण अपनाया जाकर नए रतलाम की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है। करमदी रोड के विकास के लिए सेंट्रल रिजर्व फंड के तहत योजना बनाई जाएगी। श्री काश्यप ने अटल उद्यान के संबंध में बताया कि उद्यान में जिम स्थापित किया जाएगा। आगामी दिनों यहां पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। अटल उद्यान रतलाम के लिए एक बड़ी सौगात है, इसके सुव्यवस्थित मैनेजमेंट के लिए योग्य व्यक्ति शामिल किए जाएंगे।

विधायक श्री दिलीप मकवाना ने अपने उद्बोधन में कहा कि पुराने ट्रेंचिंग ग्राउंड को अब सुंदर स्वरूप दिया गया है जो सराहनीय है। निगमायुक्त श्री झारिया ने अटल उद्यान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन श्री मंगल लोढ़ा ने किया। आभार निगम के कार्यपालन यंत्री श्री सुरेश व्यास ने माना।

Ratlam News- सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक काश्यप द्वारा अटल उद्यान का लोकार्पण किया गया

सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक काश्यप द्वारा अटल उद्यान का लोकार्पण किया गया

सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक काश्यप द्वारा अटल उद्यान का लोकार्पण किया गया

रतलाम जिले की हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारा Facebook पेज लाइक करें
रहें हर खबर से अपडेट रतलाम न्यूज़ के साथ


Google News