शहर में लगे हाई डेफिनिशन सीसीटीवी कैमरे की मदद से एक ही रात में तीन स्थानों पर ताले तोड़कर चोरी करने वाले बदमाश गिरफ़्तार

रतलाम।  दिनांक 11-12.12.2023  की दरमियानी रात को 80 फीट रोड़ रिधान हास्पीटल के पास स्थित तीन दुकानो पर ताला टूटने के संबंध मे सूचना प्राप्त हुई थी जिसमे फरियादी जसवंत पलासिया द्वारा अपनी फोटोग्राफी की दुकान से दिनांक 09.12.2023 को लगभग 1500 रूपये नगदी व फरियादी कुणाल रती द्वारा दिनांक 09.12.2023 को अपनी सेलून दुकान जिसकी मरम्मत का काम जारी था के टफन ग्लास का ताला तौड़कर चोरी के प्रयास करने के संबंध मे रिपोर्ट दर्ज करवाई गई जिस पर थाना औ क्षेत्र रतलाम पर अपराध क्रमांक 914/2023 धारा-  457,380 भादवि  एंव अपराध क्रमांक–  915/2023 धारा-  380,511 भादवि का अज्ञात आरोपीयो के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।  

ratlam news- With the help of high definition CCTV cameras installed in the city, criminals who broke locks and stole at three places in a single night were arrested.

पुलिस की कार्यवाहीः-

पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल लोढा (भा.पु.से) जिला रतलाम द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये गये एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा (रा.पु.से) व नगर पुलिस अधीक्षक  अभिनव बारंगे (रा.पु.से) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी औ.क्षेत्र रतलाम निरी. राजेन्द्र वर्मा द्वारा टीम गठित कर कार्यवाही करते घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरे की फूटेज चेक की गई व मुखबीर सूचना के आधार पर तथा एक बाल अपचारी के घटना के दूसरे दिन दो अन्य साथियों के साथ घटना स्थल के आसपास के क्षेत्र में देर रात्रि में घूमते पाये जाने की सूचना पर चोरी की वारदात के संबंध मे संदेही सुरेश उर्फ सुरज पिता अमरसिंह चारेल भील नि. विरियाखेड़ी रतलाम व अन्य दो बाल अपचारीयो से पूछताछ की गई जिनके द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया है। उक़्त दो बाल अपचारियों व आरोपी सुरेश चारेल से घटना के संबंध में पूछताछ कर घटना में चोरी गया माल बरामद किया गया ।

आरोपी का पूर्ण ब्योराः

  • 1)-दो बाल अपचारी
  • 2)-सुरेश उर्फ सुरज पिता अमरसिंह चारेल भील उम्र 19 वर्ष नि. विरियाखेड़ी रतलाम

आपराधिक रिकॉर्ड-

  • 1. अपराध क्रमांक 286/2019 थाना माणकचौक रतलाम धारा 380,454,511 भादवि न्यायालय विचाराधीन
  • 2. अपराध क्रमांक 308/2021 थाना स्टेशन रोड़ रतलाम धारा 457,380 भादवि।

जप्त मशरूका- 

1500/-रुपये*

सराहनीय भूमिकाः 

निरी. राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना औ क्षेत्र रतलाम, उप.निरी. केशरसिंह यादव, प्रआर 899 गजेन्द्र शर्मा, प्रआर 148 मानसिंह चौहान, आर 309 नब्बु डामोर, आर 512 लाखनसिंह, आर 974 शोभाराम शर्मा, आर 72 मोहन पाटीदार, आर 828 संदीप शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।

रहें हर खबर से अपडेट रतलाम न्यूज़ के साथ


Google News