नगर परिषद ताल द्वारा मंदिर शिखर से ध्वनि विस्तारक यंत्र तथा अवैध मांस व अण्डे की दुकानें हटाई गई

ताल (रतलाम). मध्यप्रदेश के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री के निर्णय के पालन में व वरिष्ठ कार्यालय के आदेश के पालन में नगर परिषद ताल द्वारा धार्मिक स्थलों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं अवैध मांस व अण्डे की दुकानें हटाने सूचना पत्र जारी किए गए तथा आज नगर परिषद द्वारा पुलिस की सहायता लेकर पांचाल समाज धार्मिक एवं पारमार्थिक न्यास के सत्यनारायण मंदिर के शिखर से ध्वनि विस्तारक यंत्र हटाए गए एवं जावरा -आलोट मार्ग के किनारे लगी अवैध मांस व अण्डे व मुर्गा विक्रय की दुकानें हटाई गई। जिसके पास लायसेंस है उनके लिए शीघ्र गाइड लाइन तैयार की जावेगी।  इस कार्यवाही का आमजनों ने स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव का आभार व्यक्त किया।

Ratlam News- nagar pasishad Tal ratlam  removed loudspeakers and illegal meat and egg shops from the temple peak




व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now