पुलिस लाईन रतलाम में संचालित किया जा रहा दिशा लर्निग सेंटर

रतलाम। पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश द्वारा पुलिस परिवार के कल्याण तथा उनके बच्चों की शिक्षा-दिशा में उन्नति को दृष्टिगत रखते हुये लर्निग सेंटर प्रारम्भ करने के निर्देश सभी पुलिस अधीक्षकों को दिए गए थे तद्नुसार पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा के मार्गदर्शन में रतलाम पुलिस लाईन में सम्पूर्ण सुविधाओं से युक्त स्मार्ट लर्निग सेंटर का भव्य शुभारंभ किया गया।  रतलाम जिले में उक्त लर्निग सेंटर में पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के परिवारजन बच्चे/बच्चियों तथा स्थानीय आमजन के बच्चों द्वारा इस लर्निंग सेंटर का लाभ लेकर अपने ज्ञान व कौशल का उन्नयन किया जा रहा है।   
      पुलिस लाईन में संचालित दिशा लर्निंग सेंटर पर नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव बारंगे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात अनिल राय, रक्षित निरीक्षक रतलाम जगदीश पाटिल, सूबेदार मोनिका सिंह द्वारा भी बच्चो को मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

Ratlam News- पुलिस लाईन रतलाम में संचालित किया जा रहा दिशा लर्निग सेंटर Disha Learning Center being operated in Police Line Ratlam




रहें हर खबर से अपडेट रतलाम न्यूज़ के साथ


Google News