भारत संकल्प यात्रा का गारंटी रथ ग्राम मोरिया पहुंचा

रतलाम। ग्राम पंचायत मोरिया में गुरूवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रेषित विकसित भारत संकल्प यात्रा का गारंटी रथ ग्राम मोरिया पहुंचा । कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्जवलित एंव सरस्वती वंदना से प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में श्री गोपाल गुर्जर, श्री हेमराज हाडा, श्री हरिओम शाह, श्री मुकेश बग्गड, श्री किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष पं. नटवरलाल व्यास, अशोक चन्द्रवंशी द्वारा अपने उद्बोधन मध्य प्रदेश शासन एवं भारत सरकार की योजना की जानकारी दी गई तथा अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यकम के दौरान कुल 5 हितग्राहियों खाद्यान्न पात्रता पर्ची, 5 नन्दन फलोद्यान, 2 स्वंय सहायता समूह 01 तथा म. प्र. शासन की कुपोषण मुक्त योजना का लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियो का सम्मान किया गया। विकसित भारत संकल्प की शपथ श्री नागेन्द्र दीक्षित बी.पी.ओ. के द्वारा दिलवाई गई। विभागीय अधिकारियों द्वारा लाभ लेने की प्रकिया की जानकारी दी गई। अतिथियों का ग्राम पंचायत मोरिया के श्री अमरसिंह गुर्जर, उपसरपंच श्री किशनसिंह गुर्जर एंव ग्राम पंचायत पचों द्वारा पुष्पहार से स्वागत एंव सम्मान किया गया। संचालन श्री नागेन्द्र दीक्षित बी.पी.ओ. जनपद पंचायत जावरा द्वारा किया गया। आभार श्री अमरसिंह गुर्जर द्वारा व्यक्त किया गया।

Ratlam News-भारत संकल्प यात्रा का गारंटी रथ ग्राम मोरिया पहुंचा

इसी तरह प्रधानमंत्री द्वारा प्रेषित विकसित भारत संकल्प यात्रा का गारंटी रथ ग्राम मोयाखेडा पहुंचा। यात्रा मे कार्यक्रम में जिला श्री गोपाल गुर्जर, श्री प्रदीप चौधरी, श्री हेमराज हाडा, श्री हरिओम शाह, श्री मुकेश बग्गड, पं. नटवरलाल व्यास, अशोक चन्द्रवंशी द्वारा अपने प्रदेश शासन एवं भारत सरकार की योजना की जानकारी दी गई तथा अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल 31, मेरी कहानी मेरी जुवानी मे सफलता की कहानी गोपाल माली हितग्राही नन्दन फलोद्यान, कपिल धारा हितग्राही अशोंक बोडाना, प्रधान मंत्री आवास योजना हितग्राही मोहन को श्रवण एंव ऋतिका शर्मा को आयुष्मान भारत योजना अर्न्तगत अतिथियो द्वारा सम्मानित किया गया। विकसित भारत संकल्प की शपथ श्री नागेन्द्र दीक्षित बी.पी.ओ. के द्वारा दिलवाई गई। विभागीय अधिकारियों के द्वारा पात्रता तथा लाभ लेने की प्रकिया की जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत मोरिया के सरपंच श्रीमती रामानन्दीबाई धाकड, उपसरपंच श्री अशोक बोडाना एंव ग्राम पंचायत पचों द्वारा पुष्पहार से अतिथियों का स्वागत एंव सम्मान किया गया। संचालन श्री नागेन्द्र दीक्षित द्वारा किया गया। आभार श्री शान्तिलाल धाकड द्वारा व्यक्त किया गया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत 22 दिसंबर को आयोजित होने वाले कैंप

जिले में जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत 22 दिसंबर को जिन स्थानों पर कैंप आयोजित होंगे उसके अंतर्गत विकासखंड आलोट में मजनपुर तथा रजला, विकासखंड बाजना में ठीकरिया तथा भोजपुरा, विकासखंड जावरा में धतरावदा तथा मार्तंड़गंज, विकासखंड पिपलोदा में आकतवासा तथा बड़ायला चौरासी, विकासखंड रतलाम में धमोतर तथा बांगरोद एवं विकासखंड सैलाना में बेडदा तथा सेरा शामिल है।

रहें हर खबर से अपडेट रतलाम न्यूज़ के साथ


Google News