विधायक चिंतामणि मालवीय को प्रदेश मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए- दलित वर्ग को प्रतिनिधित्व मिलेगा

ताल –शिवशक्ति शर्मा । आलोट विधानसभा क्षेत्र की (अजा) सीट से विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा के पूर्व सांसद व दलित नेता तथा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा था। परिणाम स्वरूप भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि मालवीय ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को कांग्रेस के बागी निर्दलीय प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू व कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी मनोज चावला को 68884 मतों से शिकस्त देकर उज्जैन संभाग में सबसे अधिक मतों से पराजित कर प्रदेश की टाप टेन सूची में स्थान बनाया। 
Ratlam News-विधायक चिंतामणि मालवीय को प्रदेश मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए- दलित वर्ग को प्रतिनिधित्व मिलेगा

       आलोट विधानसभा क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ होकर राजस्थान का सीमावर्ती क्षेत्र है जहां आएदिन अपराध घटित होते रहते हैं एवं ग्रामीण क्षेत्र विकास की राह तकते हैं। अतः क्षेत्र के विकास के लिए नवनिर्वाचित प्रोफेसर डाक्टर चिंतामणि मालवीय दलित नेता को प्रदेश मंत्रिमंडल में शामिल किया जाने की प्रदेश भाजपा की जवाबदेही बनती है?इस संबंध में विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों व आमजनों की पुरजोर मांग होकर इस पर गंभीरता से विचार किया जाना भाजपा आलाकमान की जवाबदेही बनती है। आशा है भाजपा आलाकमान प्रदेश मंत्रिमंडल निर्माण में इन्हें स्थान देने के तथ्य को नजरंदाज नहीं करेगा? स्मरण रहे इन्हें मंत्री मंडल में स्थान देने से दलित वर्ग को प्रतिनिधित्व मिलेगा।
रहें हर खबर से अपडेट रतलाम न्यूज़ के साथ


Google News