विधायक डोडियार ने ली अधिकारियों की बैठक

सैलाना। विधायक कमलेश्वर डोडियार ने नगर के विश्रामगृह में शुक्रवार सुबह अधिकारियो, संस्था प्राचार्य, छात्रावास अधीक्षक नगर परिषद सीएमओ आदि की बैठक ली।बैठक में अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर वर्तमान उनके विभाग में चल रहे कार्यों की जानकारी ली। डोडियार ने अधिकारियों से कहा कि यदि आपको कोई समस्या हो तो मुझे अवगत करवा। हमें विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाना है। मैं आप से कहुंगा कि मै विधायक नहीं हूं। आप वह हम सबको मिलकर जनहित के सभी काम को करवाना है। छात्रावास अधीक्षक से कहा कि छात्रावास मे बच्चो को सही भोजन मिले। ग्रामीण अंचल मे विद्युत विभाग के कर्मचारियो द्वारा बेवजह बिजली काटी जा  रही है वो काटना बंद करे। क्रषि विभाग खेतो मे जाकर देखे क्षेत्र मे कपास की फसले क्यो सुख रही है। सीएम राइज स्कूल सहीत अन्य स्कूल मे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हो, क्षेत्र मे पलायन को कैसे रोकना आदि जानकारिया ली।

ratlam news- विधायक डोडियार ने ली अधिकारियों की बैठक



      बैठक के बाद पत्रकारो से अनौपचारिक बातचीत की। इस दौरान मुख्य नगर परिषद अधिकारी अनिल जोशी, जनपद पंचायत सीईओ गोवर्धनलाल मालवीय, एमपीईबी के सहायक अभियन्ता श्याम रायकवार, क्रषी विभाग के नानसिंह मंडलोई, मगन मईडा, वीरेंद्र मिंडा, मानसिंह डामोर ,मंडी सचिव आर वसुनिया आदि उपस्थित थे।

रहें हर खबर से अपडेट रतलाम न्यूज़ के साथ


Google News