भारत सरकार की योजनाएं जन-जन तक पहुंचे यात्रा का उद्देश्य, विधायक डॉ. पांडे संकल्प यात्रा में सम्मिलित हुए

रतलाम। जिले में 15 नवम्बर से 26 जनवरी तक आयोजित की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन नगर पालिका परिषद्, जावरा द्वारा इकबाल गंज मैला मेदान एवं शासकीय भगत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण पर किया गया। उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि क्षेत्र के  विधायक डॉ. राजेन्द्र  पाण्डेय थे  उनके अलावा नगर पालिका अध्यक्ष अनम मो. युसुफ कड़पा सांसद प्रतिनिधि, श्री प्रदीप चौधरी, श्री महेश सोनी, श्री बद्रीलाल शर्मा,  श्री राजेश शर्मा, श्री अभय कोठारी, श्रीमती निर्मला हाड़ा, श्री प्रमोद रावल, श्रीमती संतोष शर्मा, पार्षद श्रीमती पिंकी सोनू यादव, श्री रजत सोनी, श्री तेजसिंह कदम, श्रीमती सोनू चंद्रप्रकाश सोलंकी, श्री शिवेन्द्र माथुर, श्रीमती भावना विश्वास शर्मा, श्री अनिल मोदी, श्री राजेश धाकड़, श्री दशरथ कसानिया, श्री मनीष उंटवाल आदि उपस्थित थे।

ratlam news-भारत सरकार की योजनाएं जन-जन तक पहुंचे यात्रा का उद्देश्य,  विधायक डॉ. पांडे संकल्प यात्रा में सम्मिलित हुए


कार्यक्रम में माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में विशेष रूप से  श्री प्रदीप तिवारी, श्री मनोहर पांचाल, श्री विरेन्द्र सिंह चौहान, श्री शंकर चतवाणी, श्री प्रकाश बालचंदानी, श्री मनीराम यादव, श्री सुभाष टुकड़िया, श्री अतुल मेहता, श्री सोनू यादव, श्री घनश्याम सोलंकी, श्री चंद्र प्रकाश सोलंकी, श्रीमती मधुबाला राठौर आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक डॉ. पांडे ने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ प्रदान करना है। कार्यक्रम में डॉ.  पाण्डेय ने मेरी कहानी मेरी जुबानी की सक्सेस स्टोरी पर हितग्राहियों से संवाद किया। उज्जवला योजना के हितग्राहियों को लाभ वितरण किया। लक्ष्मी योजना की हितग्राही बालिकाओं का सम्मान किया, प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में डॉ. एस.एल. खराड़ी, प्रेमकुमार अहिरवार, खाद्य अधिकारी श्री शुभम सोनी, श्री लोकेश विजय, श्री राजीव राव, श्री अरूण ओझा, श्री पुष्पराज व्यास, श्री हरेन्द्र सेमिल, श्रीमती पंकज राणावत, श्री शैलेन्द्र दवे, श्रीमती ऋतु सोनी, श्री दशरथ चौहान उपस्थित थे। स्वागत भाषण डॉ. एस. एल. खराड़ी ने दिया। आभार नगर पालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया ने माना। संचालन श्री पुखराज बिड़वान ने किया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा में लाडली लक्ष्मी ने खुशी बयां की

रतलाम । जिले में जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत शनिवार को रतलाम ग्रामीण के ग्राम अमलेटा में कैंप आयोजित हुआ जहां मेरी कहानी मेरी जुबानी के अंतर्गत लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बालिका सोनिया गोपाल परमार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना से मिले लाभ की जानकारी दी। उसने बताया कि उसकी कक्षा छठी में प्रवेश लेने पर 2 हजार रुपए और कक्षा नवी में प्रवेश लेने पर 4 हजार रुपए शासन से प्राप्त हुए हैं जिससे उसे पढ़ाई में बहुत आसानी हुई है।

रहें हर खबर से अपडेट रतलाम न्यूज़ के साथ


Google News