उत्कृष्ट विद्यालय के 23 वें वार्षिक उत्सव में विद्यार्थियों ने दी मोहक प्रस्तुतियां

रतलाम। उत्कर्ष विद्यालय के 23वें वार्षिक उत्सव के अंतर्गत 23 दिसंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य शासकीय विज्ञान एवं कला महाविद्यालय श्री वाय. के. मिश्रा,  अध्यक्षता सेवानिवृत प्राचार्य डॉ. अनिला कवंर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्माएवं पी. टी. ए. उपाध्यक्ष श्री संजय पुरवइया रहे। सरस्वती पूजन के पश्चात विद्यालय के प्राचार्य द्वारा अतिथियों का परिचय एवं विद्यालय में संचालित गतिविधियों को अवगत करवाया गया। विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार की 31 प्रस्तुतियां दी गई। अतिथियों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की सराहना की गई। 

ratlam news - उत्कृष्ट विद्यालय के 23 वें वार्षिक उत्सव में विद्यार्थियों ने दी मोहक प्रस्तुतियां- Students gave captivating performances at the 23rd annual function of the school of excellence


       विद्यार्थियों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों में समूह नाटिका “सोशल मीडिया थीम“, समूह काव्य “मैं नाचवाने आई सा“ एवं कव्वाली “बच्चों को लगता है यह टीचर को अतिथियों और दर्शकों द्वारा भरपूर सराहना की गई। प्रस्तुतियों के सभी कार्यक्रमों में मार्गदर्शक श्रीमती अर्चना टांक, श्रीमती ऐश्वर्या दुबे, श्रीमती मणि तोमर, श्रीमती माया मोर्या, श्री मनोज मूणत आदि का सराहनीय योगदान रहा। विद्यालय परिवार की तरफ से अतिथियों को प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के अलावा श्री आर. एन.केरावत, श्री गिरीश सारस्वत, श्री अशोक लोढ़ा, श्री सुनील कुमार कदम, श्रीमती चंचल जायसवाल, श्रीमती भावना कुमावत आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष दशोत्तर द्वारा एवं आभार प्रदर्शन डॉ ललित मेहता द्वारा किया गया। कार्यक्रम की नोडल डॉ ज्योति चावला तथा सहायक नोडल श्रीमती रीना कोठारी रही।